क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi

भारत मे IPL ने देश के बहुत से क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक मंच दिया है. जिसके कारण अनेक क्रिकेटरों ने अपने खेल का परिचय देकर अपने करियर को आगे बढ़ाया साथ देश-विदेश में नाम भी कमाया. ऐसे ही प्रतिभावान क्रिकेट खिलाडी है सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav).

आज हम SuryaKumar Yadav Biography in Hindi में जानेगे उनका जन्म, जन्मस्थान, उनका परिवार शिक्षा, करियर, जीवन परिचय, पुरस्कार, नेटवर्थ, और भी बहुत कुछ, तो चलिए जानते है Suryakumar Yadav के बारे में वह भी विस्तार से…

ये दाहिने हाथ के बल्लेबाज है. इन्होंने घरेलू क्रिकेट एवं आईपीएल में शानदार प्रदर्शन से देश मे ख्याति अर्जित की है. वह अपने सिग्नेचर शॉट ‘स्वीप शॉट’ के लिए जाने जाते हैं. वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाने का सामर्थ्य रखते हैं.

जीवन परिचय (SuryaKumar Yadav Biography in Hindi)

सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को मुंबई मे एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. सूर्यकुमार को बचपन से ही क्रिकेट और बैडमिंटन में काफी रूचि थी लेकिन उन्होंने अपने करियर के रूप में क्रिकेट को चुना. उनके पिता का नाम अशोक कुमार यादव बीएआरसी में अभियंता (इंजीनियर) थे. उनकी माता का नाम स्वप्ना यादव है जो एक गृहणी है।  सूर्यकुमार यादव अपने माता-पिता की इकलौती संतान है. Suryakumar Yadav  को अपने शरीर टैटू बनवाने का बहुत शौक है.

शिक्षा – (Education) (SuryaKumar Yadav Biography in Hindi)

सूर्यकुमार यादव की स्कूली शिक्षा परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय, मुंबई में हुई इसके बाद पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस, मुंबई से बीकॉम की डिग्री हासिल की. Suryakumar Yadav ने स्कूल के समय से ही अपनी स्कूल की टीम में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. क्रिकेट  की दुनिया में उनके चाचा विनोद कुमार यादव उनके पहले गुरु (कोच) बने.

सूर्यकुमार यादव के घरेलू क्रिकेट की शुरूआत

2010 से सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की, उन्होंने प्रथम श्रेणी के सत्र में मुंबई के लिए खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ 89 गेंदों पर 73 रन बनाए थे. उन्होंने अपना पहला List-A मैच 11 फरवरी 2010 को विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिये खेला, इस मैच में गुजरात के खिलाफ सूर्या ने 37 गेंदों पर 41 रन बनाए और मैच का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. 2010 में ही सूर्या ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से टी20 में पदार्पण किया. वर्ष 2010 -11 उन्होंने अंडर–22 में 1000 से अधिक रन बनाए और एमए चिदंबरम ट्रॉफी जीती.

वर्ष 2011-12 में सूर्यकुमार यादव का रणजी ट्रॉफी के लिये चयन हुआ, इस सीज़न में उन्होंने उड़ीसा के खिलाफ दोहरा शतक लगाया तथा रणजी ट्रॉफी में 9 मैचों में सर्वाधिक 754 रन बनाए.

सूर्यकुमार यादव का क्रिकेट करियर (Cricket career of Suryakumar Yadav)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम में चयन किया गया। 14 मार्च 2021 को उन्होंने भारतीय टीम की ओर से अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला। इस मैच में सूर्यकुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पहली गेंद में उन्होंने छक्का मारकर सबको हैरान कर दिया। इसके बाद उनका बल्ला रन उगलते हुए इस मैच में अर्धशतक बना दिया। इसके बाद उनका उन्हें वनडे क्रिकेट टीम में शामिल किया गया।

सालो की मेहनत के बाद 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए उन्होंने अपने करियर का पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला। और पहले ही मैच में उन्होंने अर्धशतक बनाया। साल 2021 में ही उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिली। उसके बाद उनका नाम टेस्ट सीरीज में दिया गया।

2022 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन सूर्यकुमार यादव के नाम

सूर्यकुमार यादव ने इस वर्ष यानि की 2022 अब तक 10 वनडे मैच भारत के लिए खेले हैं, लेकिन इनमें उनकी सबसे बड़ी पारी 64 रन की थी वहीं टी20 मैचों में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन तो अब तक जोरदार रहा है और इसके दम पर ही वो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर थे। 2022 में सूर्यकुमार यादव ने अब तक खेले मैचों की 38 पारियों में 1256 रन बनाए हैं। इनमें से उन्होंने 29 टी20 मैचों की 29 पारियों में 1040 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। 

22 नवंबर 2022 तक सूर्यकुमार यादव ने T20 रैंकिंग की नंबर वन रैंकिंग हासिल तथा T20 करियर में दो शतक जड़ने वाले महान दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव को भारत का एबी डिविलियर्स भी कहा जाता है, क्योंकि उनकी पारी में लगाए गए शॉट दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की याद दिलाते है। जब सूर्य कुमार यादव मैदान पर उतरते हैं तो चाहे गेंदबाज जहां भी गेंदबाजी करें उसे सूर्यकुमार यादव बाउंड्री के पार जादुई तरीके से पहुंचाते हैं।

आईपीएल का करियर (Suryakumar Yadav IPL Career)

सूर्यकुमार यादव को वर्ष 2012 में IPL में मुंबई इंडियंस ने खरीदा. लेकिन उन्हें इस सीज़न में उन्हें एक मैच के अलावा खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि उन्हे टीम में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूद थे. 2012 से 2013 तक वे सूर्या मुम्बई इंडियंस टीम का हिस्सा बने रहे. 2014 IPL नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम के लिए खरीदा. KKR की टीम के लिए उन्होंने 2015 IPL सीज़न में एक मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 20 गेंदों में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को विजयी दिलाई थी जिसके बाद वह सुर्ख़ियों में आ गए .

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के शानदार प्रदर्शन के कारण  वर्ष 2018 में एक बार फिर से  मुम्बई इंडियंस ने उन्हें 3.2 करोड़ की बड़ी  रकम में खरीदा. मुम्बई इंडियंस टीम का हिस्सा रहते हुए उन्होंने IPL 2019 में 16 मैच में 32.61 के औसत से 424 रन बनाए. 2019 से लेकर 2022 तक के आईपीएल में सूर्यकुमार यादव ने मानो सभी के जुबां पर अपना नाम लिख दिया हो। क्योंकि इन सभी आईपीएल सीजन में सूर्यकुमार यादव के बल्ले का ही बोलबाला रहा।

सूर्यकुमार यादव का वैवाहिक जीवन (Marital life of Suryakumar Yadav)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कई साल पहले अपनी पत्नी से मुलाकात रापोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में हुई थी। वहीं से उन्हें एक दूसरे से प्यार हुआ। जिसके बाद उन्होंने 7 जुलाई 2016 को शादी रचाई। आपको बता दें कि, इनकी पत्नी एक डांस कोच है और अपनी क्लास चलाती हैं। देविशा सूर्यकुमार की बल्लेबाजी से बहुत प्रभावित थी, जबकि, सूर्यकुमार देविशा के नृत्य से प्रभावित थे.

टी20 में उपलब्धियां | Achievements In T20

  • 8th – सबसे तेज 1000 रन (31)
  • 1st – एक पारी में सर्वाधिक रन (बल्लेबाजी की स्थिति के अनुसार) (117)
  • 1st – उच्चतम करियर स्ट्राइक रेट (180.97)
  • 2nd – एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन (1164)
  • 6th – एक पारी में सर्वाधिक चौके (14)
  • 7th – लगातार पारियों में अर्धशतक (3)
  • 11th – सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार (9)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने नाम पहला रिकॉर्ड रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद किया था। उसके बाद साल 2010-11 में अंडर-22 स्तर पर 1000 से अधिक रन बनाकर चिदंबरम ट्रॉफी हासिल की। साल 2011-12 में रणजी ट्रॉफी में 754 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

सूर्यकुमार यादव की संपत्ति (SuryaKumar Yadav Net Worth)

सूर्यकुमार अशोक यादव के पास संपत्ति के तौर पर महंगी कार, बाइक मौजूद है जिसकी कीमत लाखो में है। इसके अलावा उनको जो वेतन मिलता है वो करोड़ो में होता है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, उनके पास कितनी संपत्ति मौजूद हो।

सूर्यकुमार यादव के शौक

सूर्यकुमार अशोक यादव को सबसे ज्यादा जिम करना, वीडियो गेम खेलना, गिटार बजाना और फुटबॉल खेलना पसंद है। इसी के साथ वो फ्री टाइम में तैराकी करना भी काफी पसंद करते हैं।

सूर्यकुमार यादव पर विवाद  (Suryakumar Yadav Controversy)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय अपने करियर पर काम कर रहे हैं। जिसके कारण उनका नाम फिलहाल किसी विवाद से नहीं जोड़ा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि, आगे भी ऐसा कुछ नहीं होगा।

Note-(यहां दी गई जानकारियां इन्टरनेट और किताबों पर आधारित हैं, यहाँ दी गई जानकारी प्रमाणित नहीं है. लेकिन हम सब ने कोशिश की है कि आप तक जानकारी सटीक और सही पहुंचे, यदि हमसे कोई त्रुटि होती है तो हम क्षमाप्राथी है. लेकिन यहाँ डी गयी जानकारी पूर्णतः सही है इसकी हम जिम्मेदारी नहीं लेते है.)

Advertisement

लता मंगेशकर जी का...

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) विश्व में अपनी सुरीली आवाज...

Siddharth Malhotra: सिद्धार्थ मल्होत्रा...

Biography of Siddharth Malhotra के लेख में आपको सिद्धार्थ...

अटल बिहारी वाजपेयी की...

नमस्कार दोस्तों आज के हमारे अटल बिहारी वाजपेयी की...

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का...

Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti 2023 : भारत के प्रमुख...

KGF सुपर स्टार Yash...

KGF Chapter 1 और KGF चैप्टर 2 जैसी Blockbuster...

फिल्म एक्ट्रेस बिपाशा बासु...

दोस्तों आज इस जीवन परिचय में आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के...

लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय (Lata Mangeshkar Biography in Hindi)

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) विश्व में अपनी सुरीली आवाज के लिए मशहूर है. पद्म विभूषण, भारत रत्न से सम्मानित पार्श्वगायिका लता मंगेशकर जिन्होंने सैकड़ों फिल्मी...

Siddharth Malhotra: सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय (Biography of Siddharth Malhotra)

Biography of Siddharth Malhotra के लेख में आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में जैसे उनका जन्म, जन्मस्थान, शिक्षा, करिअर आदि के बारे जानेगें. उन्हें...

अटल बिहारी वाजपेयी की जीवन परिचय (Atal Bihari Vajpayee Biography in Hindi)

नमस्कार दोस्तों आज के हमारे अटल बिहारी वाजपेयी की जीवन परिचय – Atal Bihari Vajpayee Biography in Hindi में हम आपको एक ऐसी शख्सियत...

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जीवन परिचय (Biography of Netaji Subhash Chandra Bose)

Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti 2023 : भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर साल 23 जनवरी को मनाई जाती...

KGF सुपर स्टार Yash का जीवन परिचय- Kannad Actor Yesh Biography

KGF Chapter 1 और KGF चैप्टर 2 जैसी Blockbuster फिल्म करने वाले Yash (यश) कन्नड़ अभिनेता आज भारत के सबसे बड़े Star बन गए...

फिल्म एक्ट्रेस बिपाशा बासु का जीवन परिचय, Bipasha Basu Biography

दोस्तों आज इस जीवन परिचय में आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक जानी मानी एक्ट्रेस ओर मॉडल की बात करेंगे जो अपने लाखों फैन्स के दिलो...

भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह का जीवन परिचय – Pawan Singh biography in Hindi : 

दोस्तों आज इस लेख में आपको भोजपुरी इंडस्ट्री के एक जाने-माने सिंगर, एक्टर और पावर स्टार कहे जाने वाले की बात करेंगे यह स्टार अपने...

महान वैज्ञानिक डॉ होमी जहांगीर भाभा का जीवन परिचय (Biography)

डॉ होमी जहांगीर भाभा: आज हम  भारत के एक ऐसे  जाने – माने  और महान वैज्ञानिक के जीवन के बारे जानेगे जो एक वैज्ञानिक...

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography), Abdul Kalam Awards (पुरस्कार), Abdul Kalam Books (किताबें)आज हम आप सभी को एक शख्स के जीवन से...
error: Content is protected !!