KGF Chapter 1 और KGF चैप्टर 2 जैसी Blockbuster फिल्म करने वाले Yash (यश) कन्नड़ अभिनेता आज भारत के सबसे बड़े Star बन गए है. यश को फैंस उनके नाम से ज्यादा ‘रॉकी भाई’ बुलाना पसंद करते हैं। और आज हम Yash Biography in Hindi यानि की फिल्म स्टार यश यानि रॉकी भाई के जीवन परिचय में उनके जीवन से जुडी हर बात बताने की कोशिश करेंगे.
अगर आप Yash Biography in Hindi, यश यानि रॉकी भाई के जीवन परिचय में को पूरा जानना चाहते हो तो इस जीवन परिचय (Biography) के अंत तक बने रहिये हम इनके जीवन के बारे में Step by Step बताएँगे।
Yash का जीवन परिचय
सुपर स्टार Yash यानि रॉकी भाई का जन्म 8 जनवरी 1986 भारत के राज्य कर्नाटक में हुआ था उनके पिता का नाम अरुण कुमार और उनकी मां का नाम पुष्पा है इनके अलावा Yash की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम नंदनी है। यश के पिता BMTC यानी बेंगलोर महानगर परिवहन निगम में एक ड्राईवर के तौर पर काम करते थे और दिलचस्प बात यह है Yash जब इतने बड़े स्टार बन गए उसके बाद भी उन्होंने अपना काम नहीं छोड़ा। आपको बता दें Yash का असली नाम नवीन कुमार गौंडा है.
KGF स्टार यश (Yash) की शिक्षा (Education)
अगर Yash की पढ़ाई के बारे में बात करें तो यश की पढ़ाई लिखाई में कुछ खास रूचि नहीं थी लेकिन वह बचपन से एक्टिंग की तरफ बहुत ज्यादा झुकाव था इसी वजह से वह स्कूल के नाटकों में वह हमेशा ही भाग लिया करते थे. एक्टिंग के लिए यश ने 10th की पढ़ाई के बाद से यश ने अपने पिता से पढ़ाई तक छोड़ने की बात कह दी थी।
हालांकि उनके पिता अरुण कुमार ने यश को पढ़ाई के महत्व को समझाया और कहा कि तुम्हें Acting करनी ही है तो वही करना लेकिन पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लो और फिर अपने पिता के बात को मानते हुए Yash ने Mahajana Education Society से University Course पूरा कर ली।
वैवाहिक जीवन
यश की मुलाकात राधिका पंडित से नंदा गोकुला के सेट पर हुई थी। लंबे समय तक दोस्त रहने के बाद दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। उन्होंने अगस्त 2016 में गोवा में सगाई कर ली और बाद में 9 दिसंबर 2016 को शादी के बंधन में बंध गए। यश की एक बेटी आयरा जिसका जन्म 2 दिसंबर 2018 हुआ और एक बेटा आयुष जिसका जन्म अक्टूबर 2019 में हुआ था. यश की पत्नी भी कन्नड़ फिल्मो की सफल अभिनेत्री हैं
कन्नड़ अभिनेता यश का करियर: Yash Career
Yash ने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने Acting Skill को और निखारने के लिए बेनका नाटक मंडली से जुड़ गए और फिर यश के शानदार अभिनय को देखते हुए उन्हें TV Serial में काम करने का मौका मिल गया।
उनका पहला टीवी सीरियल Nanada Gokula था इसके बाद उन्होंने कुछ और भी TV Serial किए हालांकि Yash सिर्फ Television तक ही सीमित थे लेकिन फिल्मों में काम अभी तक नहीं मिल पा रहा था।
2007 में फिल्म Jambada Hudugi में यश को एक छोटा सा किरदार निभाने का मौका मिल गया लेकिन यही छोटा सा रोल Yash की जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ क्योंकि इसके बाद से यश को और भी फिल्मों के ऑफर आने लगे।
- यह भी पढ़ें : –
- महान वैज्ञानिक डॉ होमी जहांगीर भाभा का जीवन परिचय (Biography)
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
- भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह का जीवन परिचय – Pawan Singh biography in Hindi
और फिर अगले ही साल 2008 में आई फिल्म Moggina Manasu में यश ने सहायक अभिनेता के तौर पर लाजवाब काम किया और इस फिल्म के लिए उन्हें Film Fare Award for Best Supporting Actor फिल्म फेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवार्ड से भी नवाजा गया फिर उन्होंने Rocky, Kallara Santhe और Gokula जैसे कई सारे और भी फिल्मों में काम किया
2013 में आई यश की फिल्म Googly कन्नड़ सिनेमा में साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है साथ ही यह कमाई के मामले में उस साल सबसे ऊपर थी। इसके बाद Mr and Mrs Ramachari जो कि 2014 में Release हुई थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल कर दिखाया की Yash Kannada Cinema के सुपर स्टार बन गए और अब वह Highest Paid Actor के List में Top पर आ गए थे।
2018 में रिलीज हुई KGF Chapter 1 के बाद से Yash ना केवल Kannada Cinema तक सिमित रहे बल्कि उनके चाहने वाले पूरे भारत में हो गए। लोगों को उनकी यह फिल्म कुछ ऐसी पसंद आई कि कन्नड़ सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मो की List में KGF Chapter 1 सबसे ऊपर आ गई थी।
इसके बाद यश स्टारर ‘केजीएफ 2’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। लेकिन अपनी कमाई से लोगों को चकित करने से पहले ही ‘केजीएफ 2’ ने एक नया आयाम हासिल कर लिया है। फिल्म ने कोविड के बाद 4000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘फिल्म हिंदी का वर्जन 4400 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है, जो इसे महामारी के बाद अभी तक की सबसे बड़ी रिलीज साबित हुई है।पहले, यश को केजीएफ फ्रैंचाइज़ी द्वारा पहली फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी, लेकिन केजीएफ: चैप्टर 2 के निर्माताओं ने यश को दोगुना शुल्क यानि 30 करोड़ रुपये दिए
यश को मिले अवार्ड (Yash Awards)
Film | Category |
Mr. and Mrs. Ramachari | Best Actor – Kannada |
Mr. and Mrs. Ramachari | Best Actor – Kannada |
Mr. and Mrs. Ramachari | Performance In A Leading Role – Kannada |
Masterpiece | Hero Of The Decade – Kannada |
KGF : Chapter 1 | Best Actor – Kannada |
KGF : Chapter 1 | Best Actor – Kannada |
KGF : Chapter 1 | Style Icon of South India |
KGF : Chapter 1 | Most Influential Young Indian |
KGF : Chapter 1 | Achievement In Social Service |
KGF : Chapter 1 | Achievement In Cinema |
KGF : Chapter 1 | The Sensation Of South Indian Cinema |
KGF : Chapter 1 | Nava Nakshatra |
KGF : Chapter 1 | Outstanding Performance of the Year (Male) |
KGF : Chapter 1 | Best Actor – Kannada |
Yash Net Worth
‘केजीएफ’ (KGF) की अपार सफलता के बाद यश (Yash) पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. फिल्म की सक्सेस के साथ ‘रॉकी भाई’ की फिल्म इंडस्ट्री में डिमांड भी काफी बढ़ गई है. वो अब कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. 100 रुपये से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाले यश सेल्फ मेड एक्टर हैं, लेकिन आज वो करोड़ों की संपत्ति के मलिक हैं और आलीशान जिंदगी जीते हैं. उनकी नेट वर्थ 7 मिलियन है.
रिपोर्ट्स की माने तो ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद य़श ने बैंगलोर में एक शानदार डुप्लेक्स घर खरीदा है जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. ये घर विंडसर मनोर के पास पॉश कॉलोनी प्रेस्टीज गोल्फ अपार्टमेंट में है. इस डुप्लेक्स विला की कीमत 6 करोड़ रुपए है.
यश का कार कलेक्शन (Yash’s car collection)
यश के पास एक करोड़ की ऑडी क्यू 7 और करीब 80 लाख रुपये की रेंज रोवर, 70 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू,40 लाख रुपये की पजेरो स्पोर्ट्स, मर्सिडीज बेंज डीएलएस (85 लाख) और मर्सिडीज बेंज जीएलसी (78 लाख) जैसी महंगी कारें मौजूद हैं।
रॉकी भाई लग्जरी घड़ियों के भी शौकीन (Rocky Bhai is also fond of luxury watches)
यश की स्टाइलिस्ट सानिया सरधरिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि फैशन को लेकर यश की पसंद सिंपल और सोबर है। हालांकि यश अपनी इस सिंपल और सोबर स्टाइल में लग्जीरियस घड़ियों को एड कर चार चांद लगा देते हैं। यश को कई मौके पर स्टाइलिश घड़ी पहने देखा गया है। यश की घड़ियों के कलेक्शन में मौजूद है- करीब 17 लाख रुपए की रोलेक्स जीएमटी मास्टर II, 5 लाख रुपए की ब्रिटलिंग सुपरओसियन हेरिटेज 42 और 18 लाख रुपए की ऑडिमर्स पिगुएट रोयल ऑक क्रोनोग्राफ।
फिल्में –
जंबाडाहुडुगी (2007)
मोगीना मनसु (2008)
रॉकी (2008)
कल्लारा सान्थे (2009)
गोकुल (2009)
मोडलसला (2010)
राजधानी (2011)
किरतका (2011)
लकी (2012)
जानु (2012)
ड्रामा (2012)
गुगली (2013)
राजा हुली (2013)
गजकेसरी (2014)
मिस्टर एंड मिसेस रामाचारी (2014)
मास्टरपीस (2015)
सांथू स्ट्रेट फॉरवर्ड (2016)
केजीएफ़ चैप्टर 1 (2018)
केजीएफ चैप्टर 2 (2022)
Note-(यहां दी गई जानकारियां इन्टरनेट और किताबों पर आधारित हैं, यहाँ दी गई जानकारी प्रमाणित नहीं है. लेकिन हम सब ने कोशिश की है कि आप तक जानकारी सटीक और सही पहुंचे, यदि हमसे कोई त्रुटि होती है तो हम क्षमाप्राथी है. लेकिन यहाँ डी गयी जानकारी पूर्णतः सही है इसकी हम जिम्मेदारी नहीं लेते है.)